पौड़ीः बुधवार को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों को संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम को लेकर व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देशों के क्रम में पौड़ी के डीएम ने कार्रवाई करते हुए बरसाती सीजन के तुरन्त बाद होने वाली बीमारी इन्फ्लूएंजा के रोकथाम को जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाने को कहा है.
वहीं, इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनपद पौड़ी में प्रार्थना से पहले सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एन्फ्लूएंजा से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही इन बीमारियों के लक्षणों और उपायों की जानकारी भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पंचायतों के पास नहीं है अधिकार, पढ़िए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
उन्होंने सभी जिला शिक्षाअधिकारी और खंड शिक्षाअधिकारियों को यह जमीदारी सौंपी है. जिसके अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रार्थना से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि, किसी भी छात्र-छात्रा इस बीमारी से ग्रसित ना हो, यदि कोई इस बीमारी से ग्रस्त है तो अन्य लोग इस बीमारी से कैसे बचें इसकी भी जानकारी दी जाए.