पौड़ी: चौबट्टाखाल दौरे में पर्यटन मंत्री का काफिला जाम में फंस गया. इसके बाद खुद क्षेत्रीय विधायक और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को कार से उतरकर जाम में फंसे वाहनों को हटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. दरअसल, तीन दिन की छुट्टियां होने से चलते भारी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख किया है. जिसके बाद कई जगह जाम की स्थिति बन रही है. इस रूट पर भी पर्यटकों के वाहनों के कारण जाम लग गया, जिसके बाद खुद काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने मोर्चा संभाला.
दरअसल, शुक्रवार को सतपाल महाराज पौड़ी जनपद चौबट्टाखाल दौरे पर थे. सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीपैड कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जीआईसी देवराजखाल में बनाया गया. हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल के बीच पर्यटक वाहनों की भीड़ के कारण और हॉचपॉच की स्थिति बन गई. ऐसे में काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने गाड़ी से उतरकर खुद जाम क्लियर करवाने में मदद की.
पढे़ं- सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी
दरअसल, इस मार्ग पर वाहन यहां-वहां बेतरतीब ढंग से पार्क किए गये थे. अपनी कार से उतरकर जाम को खुलवाने की जिम्मेदारी संभालने के बाद मंत्री सतपाल महाराज एक ट्रैफिक पुलिस की तरह वाहनों को यहां-वहां जाने के दिशा निर्देश देते नजर आए, जिसके बाद बमुश्किल स्थिति सामान्य हुई. करीब 15 से 20 मिनट बाद जाम क्लियर हो सका.
दरअसल, इस वीकेंड लगातार तीन दिन की छुट्टियां हैं. इन छुट्टियों में उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ की ओर आए हैं. इसी कारण जगह-जगह जाम लग रहा है.