रामनगर: नगर पालिका अध्यक्ष का भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद से भाजपा से बागी हुए 6 से ज्यादा लोगों ने नामांकन कर दिया है. वहीं बागी प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने नामांकन के बाद आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है.
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत रामनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल यानी 30 दिसंबर 2024 को सामाप्त हो गई. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पदों के लिए 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं.
इसी बीच रामनगर नगर पालिका चुनाव में भाजपा के बागी नेताओं ने भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नामांकन के आखरी दिन भाजपा से नाराज होकर लगभग 6 बागियों ने पार्टी से बगावत करते हुए अपना नामांकन किया है.
भाजपा से बागी हुए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह 38 वर्षों से भाजपा में सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनको नगर निकाय में दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे सामने जो विपक्ष खड़ा है, उन लोगों को लग रहा था कि नरेंद्र शर्मा बैठ जाएगा और आने वाले समय मे अपना नामांकन वापस लेगा. उन्होंने कहा कि ना ही वह अपना नामांकन वापस लेंगे और ना ही बैठेंगे.
नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने अपने लोगों के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है. रामनगर की यह चुनाव यात्रा राजनीति चुनाव के बाद न्याय की यात्रा है. उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता न्याय की यात्रा को अपने अंजाम तक पहुंचाएगी ये मेरा विश्वास है.
ये भी पढ़ें-