ETV Bharat / state

श्रीनगर: 8 दिन से बंद है सब्जी मंडी, व्यापारियों के सामने गहराया आर्थिक संकट - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर की सब्जी मंडी में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद प्रशासन ने सब्जी मंडी 8 दिन के लिए बंद कर दी थी. इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है.

Srinagar
व्यापारियों ने की सब्जी मंडी खुलवाने की मांग
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 1:58 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 55 मरीजों का इलाज बेस अस्पताल सहित नर्सिंग कॉलेज डोभ के श्रीकोट में चल रहा है. यहां की सब्जी मंडी में अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने 8 दिन के लिए मंडी को बंद कर रखा है.

व्यापारियों ने की सब्जी मंडी खुलवाने की मांग


श्रीनगर के सब्जी मंडी व्यापारियों का कहना है कि मंडी और व्यापारिक प्रतिष्ठान पिछले 8 दिनों से बंद हैं. जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेसित किया है. इस ज्ञापन द्वारा सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मंडी खोल दी जाए, अन्यथा उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग 40 घंटे से बंद

पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि सब्जी मंडी से बहुत से व्यापारी जुड़े हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति पर वर्तमान में काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सब्जी मंडी तो बंद करा दी, लेकिन अन्य जगहों पर जो कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उस जगह पर अलग ही मानक अपनाया जा रहा है. वहीं, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष ने प्रशासन से सब्जी मंडी को जल्द खुलवाने की मांग की है.

श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 55 मरीजों का इलाज बेस अस्पताल सहित नर्सिंग कॉलेज डोभ के श्रीकोट में चल रहा है. यहां की सब्जी मंडी में अब तक 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने 8 दिन के लिए मंडी को बंद कर रखा है.

व्यापारियों ने की सब्जी मंडी खुलवाने की मांग


श्रीनगर के सब्जी मंडी व्यापारियों का कहना है कि मंडी और व्यापारिक प्रतिष्ठान पिछले 8 दिनों से बंद हैं. जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेसित किया है. इस ज्ञापन द्वारा सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मंडी खोल दी जाए, अन्यथा उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग 40 घंटे से बंद

पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि सब्जी मंडी से बहुत से व्यापारी जुड़े हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति पर वर्तमान में काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सब्जी मंडी तो बंद करा दी, लेकिन अन्य जगहों पर जो कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उस जगह पर अलग ही मानक अपनाया जा रहा है. वहीं, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष ने प्रशासन से सब्जी मंडी को जल्द खुलवाने की मांग की है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.