धनौल्टी: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वन विभाग, स्थानीय व्यापारियों चिंतन संस्था और ईको पार्क समिति ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इको पार्क धनौल्टी के धरा व अंबर पार्क से लेकर धनौल्टी बाजार होते हुए बदवाला तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजार और पार्क में पड़े कूड़े को एकत्रित कर धनौल्टी की सुंदरता बनाय रखने का सन्देश दिया गया.
इस दौरान ईको पार्क समिति और स्थानीय व्यापारियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने व धनौल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की, जिससे पर्यटन नगरी धनौल्टी एक सुंदर स्वच्छ शहर बना रहे.
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय द्वारा लोगों से सहयोग करने और स्वच्छ स्वस्थ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.