ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर ईको पार्क में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों से की अपील - धनौल्टी की खबर

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर धनौल्टी में चलाया गया स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान पार्क समिति धनौल्टी, चिंतन संस्था और स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर की सफाई भी की.

Cleaning driveस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 4:19 PM IST

धनौल्टी: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वन विभाग, स्थानीय व्यापारियों चिंतन संस्था और ईको पार्क समिति ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इको पार्क धनौल्टी के धरा व अंबर पार्क से लेकर धनौल्टी बाजार होते हुए बदवाला तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजार और पार्क में पड़े कूड़े को एकत्रित कर धनौल्टी की सुंदरता बनाय रखने का सन्देश दिया गया.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चलाया गया स्वच्छता अभियान.

इस दौरान ईको पार्क समिति और स्थानीय व्यापारियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने व धनौल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की, जिससे पर्यटन नगरी धनौल्टी एक सुंदर स्वच्छ शहर बना रहे.

इस अवसर पर परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय द्वारा लोगों से सहयोग करने और स्वच्छ स्वस्थ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

धनौल्टी: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वन विभाग, स्थानीय व्यापारियों चिंतन संस्था और ईको पार्क समिति ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इको पार्क धनौल्टी के धरा व अंबर पार्क से लेकर धनौल्टी बाजार होते हुए बदवाला तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजार और पार्क में पड़े कूड़े को एकत्रित कर धनौल्टी की सुंदरता बनाय रखने का सन्देश दिया गया.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चलाया गया स्वच्छता अभियान.

इस दौरान ईको पार्क समिति और स्थानीय व्यापारियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने व धनौल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की, जिससे पर्यटन नगरी धनौल्टी एक सुंदर स्वच्छ शहर बना रहे.

इस अवसर पर परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय द्वारा लोगों से सहयोग करने और स्वच्छ स्वस्थ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

Intro: मित्रता दिवस की पूर्व संध्या पर धनोल्टी में चलाया स्वच्छता अभियानBody:
टिहरी (धनोल्टी)

स्लग-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चलाया स्वच्छता अभियान
एंकर-स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर आज चिंतन संस्था इको पार्क समिति धनोल्टी, वन विभाग, स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर पर्यटन नगरी धनौल्टी में स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत इको पार्क धनोल्टी के धरा व अंबर पार्क से लेकर धनोल्टी बाजार होते हुए बदवाला तक स्वच्छता अभियान चलाकर बाजार व पार्क में पड़े भारी मात्रा मे कूड़े व प्लास्टिक को एकत्रित किया गया और धनोल्टी की सुन्दरता बनाय रखने व स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश दिया । साथ ही पर्यटकों व लोगों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने व धनोल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की ताकि पर्यटन नगरी धनोल्टी एक सुंदर स्वच्छ शहर बना रहे इस अवसर पर परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय द्वारा लोगों से सहयोग करने और स्वच्छ स्वस्थ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की
स्वच्छता अभियान में देवेंद्र सिंह बेलवाल सोबन सिंह गुसाईं कुलदीप नेगी प्रमोद बंगवाल सुरेश बेलवाल अनिल उनियाल जसपाल बेलवाल जगदीश सेमवाल ज्योति बेलवाल भगवान दास नवीन उनियाल रमेश दास मस्तराम गोविंद राणा प्यारेलाल आदि मौजूद थे

बाईट कुलदीप नेगी
दीपक

।Conclusion:इको पार्क समिति धनोल्टी व चिंतन संस्था एवं स्थानीय व्यापारियों के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
पर्यटन नगरी धनोल्टी सहित इको पार्क धनोल्टी के धरा और अंबर में भी चलाया गया स्वच्छता अभियान
प्लास्टिक व भारी कूड़ा उठाकर लोगों को से धनोल्टी की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने की अपील
Last Updated : Aug 15, 2019, 4:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.