कोटद्वारः पौड़ी के कोटद्वार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोटद्वार की सुखरौ नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है.
बताया जा रहा है कि बच्चा नदी में नहाने गया था. लेकिन नदी में बने गड्ढे में फंस गया. जहां डूबने से बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खनन कारोबारियों द्वारा नदी में खनन करके गड्ढा बना दिया गया था. बच्चा नहाने के दौरान वहां फंस गया और उसकी मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर भूस्खलन, आवाजाही ठप
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. फिलहाल मौका-ए-वारदात पर भारी भीड़ जुटी हुई है. खनन कारोबारियों द्वारा बनाए गड्ढों में डूबने से ये कोई पहली मौत नहीं है. इससे पहले 12 जुलाई 2020 को खो नदी में खनन के लिए बनाए गए गड्डों में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी. 7 जून 2021 को खोह नदी में बने इसी तरह के गड्ढे में डूबकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है.