श्रीनगर: पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर का दौरा किया. श्रीनगर में मुख्यमंत्री गढ़वाल विवि के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और व्यवस्थाओं को जायजा लिया है. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
पढ़ें- चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे CM तीरथ, कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इस दौरान वैक्सीन लगाने वाले कुछ लोगों से भी बात की और उनका हालचाल जाना. गढ़वाल विवि वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचे. यहां अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों से अच्छा बरताव किया जाए. हॉस्पिटल में किसी तरह की दिक्कत हो तो दूर करें.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वार्डों, आईसीयू और ऑक्सीजन के बारे में जानकारी ली.