श्रीनगर: उतराखंड के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन के साथ आज बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए देवप्रयाग आये हुए थे, लेकिन संगम स्थान पर जाने के दौरान उनका पैर फिसल गया जिस पर उनके साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें थाम लिया.
चीफ जस्टिस रंगनाथन नैनीताल से देवप्रयाग भगवान रघुनाथ के दर्शन करने आये हुए थे. रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे देहरादून के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने ली आईएयू की बैठक, लघु उद्योगों की स्थापना पर दिया जोर
देवप्रयाग के थाना प्रभारी एस आई विपिन ने बताया कि चीफ जस्टिस का हल्का सा पैर फिसल गया था जिस पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें संभाल लिया.