ETV Bharat / state

Drugs Free Uttarakhand: कोटद्वार में रिटायर्ड फौजी एक किलो चरस के साथ अरेस्ट, हरिद्वार में स्मैक बरामद - उत्तराखंड अपराध समाचार

उत्तराखंड पुलिस और ड्रग्स शराब माफिया में चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है. पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार से दो लाख रुपए से ज्यादा की चरस के साथ रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. वहीं जिले में एक लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को भी पकड़ा गया है. उधर हरिद्वार में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा गया है. उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के अभियान में पुलिस ने ये कार्रवाई की हैं.

Haridwar car theft
उत्तराखंड ड्रग्स स्मगलिंग
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:50 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी जनपद में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. कोटद्वार में पुलिस ने सेना के पूर्व जवान से एक किलो से ज्यादा किलो चरस बरामद की है. वहीं पैठाणी थाने की पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

कोटद्वार से एक किलो चरस बरामद: जानकारी के मुताबिक कोटद्वार पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान कमलेश खंतवाल को लालपुल सुखरो कोटद्वार के पास से 01 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार में NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व सैनिक बताया जा रहा है.

पैठाणी से शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं एक दूसरे मामले में थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मगन सिंह (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम त्रिपालीसैण, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को माजरा महादेव के पास से लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate black special Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. इस सम्बंध में दो लोगों की गिरफ्तारी जनपद में की गयी है. पुलिस को आम जनता की मदद की भी ऐसे मामलों में जरूरत होती है. जनपद की जनता ऐसा कार्य कर रहे लोगों की सूचना पुलिस को दे सकती है. उन सभी आदतन अपराधियों की जानकारी देने वाले लोगों की गोपनीयता हमेशा बनाई जाएगी.

हरिद्वार में स्मैक बरामद: हरिद्वार में सुल्फा, गांजा, अफीम जैसे सस्ते नशे से ऊपर उठकर लोग महंगे नशे के आदी होते जा रहे हैं. स्मैक तस्कर बाहरी जिलों और प्रदेशों से स्मैक की तस्करी करने में लगे हुए हैं. कोतवाली रानीपुर की औद्योगिक चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम के साथ रात में चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रेगुलेटर पुल के पास एक तस्कर स्मैक बेचने रानीपुर क्षेत्र में पहुंचा है.

इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से 15.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹1 लाख 60 हजार बताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रोहित सैनी निवासी मुल्कीनगर कॉलोनी रावली महमूद थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जो बाहर से लाकर यहां स्मैक सप्लाई करते हैं. साथ ही उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जो इनसे स्मैक खरीद कर आगे तस्करी करते हैं.

चोरों के हौसले हो रहे बुलंद: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पॉश कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने उड़ा दिया. पूर्व में भी इस कॉलोनी से कार चोरी की घटना हो चुकी है. वाहन चोरी की घटना से पुलिस के गश्त की भी पोल खुलकर सामने आ रही है. पुलिस ने कार स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Gangsters: गैंगस्टरों के आर्थिक साम्राज्य पर चलेगा बुलडोजर, 6 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस के मुताबिक, राहुल वत्स निवासी गणेशपुरम निकट सतीकुंड कनखल ने सोमवार की रात अपने घर के बाहर ब्रेजा कार को खड़ा कर दिया था. मंगलवार को ऑफिस जाने के लिए जब राहुल घर से बाहर आया तो कार गायब देख उसके होश उड़ गए. आसपास कार की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. चोरों की तलाश में चेकिंग की गई. मगर कुछ पता नहीं चल पाया. करीब दो माह पहले भी चोरों ने इस कॉलोनी से एक कार को चोरी कर लिया था. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

श्रीनगर: पौड़ी जनपद में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. कोटद्वार में पुलिस ने सेना के पूर्व जवान से एक किलो से ज्यादा किलो चरस बरामद की है. वहीं पैठाणी थाने की पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

कोटद्वार से एक किलो चरस बरामद: जानकारी के मुताबिक कोटद्वार पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान कमलेश खंतवाल को लालपुल सुखरो कोटद्वार के पास से 01 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार में NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व सैनिक बताया जा रहा है.

पैठाणी से शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं एक दूसरे मामले में थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मगन सिंह (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम त्रिपालीसैण, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को माजरा महादेव के पास से लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate black special Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. इस सम्बंध में दो लोगों की गिरफ्तारी जनपद में की गयी है. पुलिस को आम जनता की मदद की भी ऐसे मामलों में जरूरत होती है. जनपद की जनता ऐसा कार्य कर रहे लोगों की सूचना पुलिस को दे सकती है. उन सभी आदतन अपराधियों की जानकारी देने वाले लोगों की गोपनीयता हमेशा बनाई जाएगी.

हरिद्वार में स्मैक बरामद: हरिद्वार में सुल्फा, गांजा, अफीम जैसे सस्ते नशे से ऊपर उठकर लोग महंगे नशे के आदी होते जा रहे हैं. स्मैक तस्कर बाहरी जिलों और प्रदेशों से स्मैक की तस्करी करने में लगे हुए हैं. कोतवाली रानीपुर की औद्योगिक चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम के साथ रात में चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रेगुलेटर पुल के पास एक तस्कर स्मैक बेचने रानीपुर क्षेत्र में पहुंचा है.

इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से 15.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹1 लाख 60 हजार बताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रोहित सैनी निवासी मुल्कीनगर कॉलोनी रावली महमूद थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जो बाहर से लाकर यहां स्मैक सप्लाई करते हैं. साथ ही उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जो इनसे स्मैक खरीद कर आगे तस्करी करते हैं.

चोरों के हौसले हो रहे बुलंद: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पॉश कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने उड़ा दिया. पूर्व में भी इस कॉलोनी से कार चोरी की घटना हो चुकी है. वाहन चोरी की घटना से पुलिस के गश्त की भी पोल खुलकर सामने आ रही है. पुलिस ने कार स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Gangsters: गैंगस्टरों के आर्थिक साम्राज्य पर चलेगा बुलडोजर, 6 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस के मुताबिक, राहुल वत्स निवासी गणेशपुरम निकट सतीकुंड कनखल ने सोमवार की रात अपने घर के बाहर ब्रेजा कार को खड़ा कर दिया था. मंगलवार को ऑफिस जाने के लिए जब राहुल घर से बाहर आया तो कार गायब देख उसके होश उड़ गए. आसपास कार की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. चोरों की तलाश में चेकिंग की गई. मगर कुछ पता नहीं चल पाया. करीब दो माह पहले भी चोरों ने इस कॉलोनी से एक कार को चोरी कर लिया था. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.