पौड़ी: प्रदेश में ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में सरकार की तरफ से दुकानों को खोलने में छूट दी गई है. जिसके बाद दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया. इन इलाकों में दुकानें सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक खुलेंगी. लेकिन पौड़ी के पाबो ब्लॉक में व्यापार मंडल ने दुकानों को खोलने के समय में फेरबदल किया है.जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में मदद मिले.
लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर बाजारों के खुलने का समय पहले की तरह कर दिया गया है. पौड़ी के पाबो ब्लॉक में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1बजे तक ही लोगों के लिए बाजार को खोला जाएगा. ताकि लोग अधिक समय का दुरुपयोग न करें और लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन ने बदला प्रकृति का रूप, निर्मल हुआ देवप्रयाग का पानी
व्यापार मंडल के सचिव सतीश सिंह ने बताया कि जिस तरह से संक्रमण को हराने के लिए पूरा देश एकजुट हो रहा है. जिसे देखते हुए व्यापार मंडल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि सुबह सात बजे से दोपहर के एक बजे तक बाजार को खोला जाए. जिससे लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें. वहीं चौकी इंचार्ज अजय ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से लिए गए इस निर्णय से कहीं न कहीं लॉकडाउन का अच्छे से पालन होगा. स्थानीय लोग बेवजह बाजारों में नहीं घूमेंगे.