ETV Bharat / state

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज की OPD के समय में हुआ बदलाव - Srinagar Medical College

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है.

Changes in OPD time of Srinagar Medical College
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बदलाव
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:36 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में बढ़ रहे कोविड 19 के संक्रमण के मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सबद्ध बेस अस्पताल में ओपीडी में परिवर्तन किया गया है. नए परिवर्तन के अनुसार अब विभिन्न विभागों की ओपीडी में अलग कार्य दिवस के अनुसार प्रत्येक दिन अलग समय दिवस दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज की OPD के समय में हुआ बदलाव
मेडिकल कॉलेज की OPD के समय में हुआ बदलाव.

22 अप्रैल से बेस अस्पताल की ओपीडी में इस प्रकार से परिवर्तन किया गया है

  1. सोमवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
  2. मंगलवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
  3. बुधवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग
  4. गुरुवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
  5. शुक्रवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
  6. शनिवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग.

मेडिकल कॉलेज से सबद्ध बेस अस्पताल की ओपीडो को लेकर आज अस्पताल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिये गए हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

वहीं आज मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए आदेश में त्रुटियां भी नजर आईं. आदेश में 21 अप्रैल 2021 की जगह 2020 का जिक्र किया गया है. मेडिकल कॉलेज ने बिना रिचेक किए ही आदेश जारी कर दिया.

श्रीनगर: प्रदेश में बढ़ रहे कोविड 19 के संक्रमण के मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सबद्ध बेस अस्पताल में ओपीडी में परिवर्तन किया गया है. नए परिवर्तन के अनुसार अब विभिन्न विभागों की ओपीडी में अलग कार्य दिवस के अनुसार प्रत्येक दिन अलग समय दिवस दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज की OPD के समय में हुआ बदलाव
मेडिकल कॉलेज की OPD के समय में हुआ बदलाव.

22 अप्रैल से बेस अस्पताल की ओपीडी में इस प्रकार से परिवर्तन किया गया है

  1. सोमवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
  2. मंगलवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
  3. बुधवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग
  4. गुरुवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
  5. शुक्रवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
  6. शनिवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग.

मेडिकल कॉलेज से सबद्ध बेस अस्पताल की ओपीडो को लेकर आज अस्पताल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिये गए हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

वहीं आज मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए आदेश में त्रुटियां भी नजर आईं. आदेश में 21 अप्रैल 2021 की जगह 2020 का जिक्र किया गया है. मेडिकल कॉलेज ने बिना रिचेक किए ही आदेश जारी कर दिया.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.