पौड़ी: तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है. उनके बड़े भाई व पूर्व सैनिक जसवंत सिंह सहित पूरे परिवार व गांव ने इसे जश्न के रूप में मनाया. बड़े भाई ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र व प्रदेश के विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने और उत्तराखंड को खुशहाल बनाने के साथ ही अन्य प्रदेशों के सापेक्ष में प्रथम स्थान पर लाने का आशीर्वाद दिया. उनके बड़े भाई ने कहा कि तीरथ एक साधारण और सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, क्षेत्र व प्रदेश की जनता को उनसे बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.
बता दें, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के सीरों गांव के मूल निवासी हैं. मुख्यमंत्री विगत माह ही अपने गांव गए थे. जहां उन्होंने अपने परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की. तीरथ सिंह रावत के दो बड़े भाई जसवंत सिंह रावत व कुलदीप सिंह रावत हैं. जसवंत सिंह साल 1990 में सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि कुलदीप सिंह देहरादून में ही एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
तीरथ सिंह रावत की दो बड़ी बहनों का देहांत हो चुका है, जबकि तीसरी बड़ी बहन अपने बच्चों के साथ रुड़की में रह रही हैं. बड़े भाई जसवंत सिंह ने बताया कि तीरथ बचपन से ही शांत स्वभाव के हैं. उनका यही स्वभाव उनकी सबसे मजबूत ताकत भी है. उन्होंने कहा कि तीरथ के मुख्यमंत्री बनने से परिवार, गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है. सभी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह प्रदेश का विकास करेंगे.
अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां
तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी के बाद प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है. अल्मोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और आतिशबाजी की. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि संगठन किसी प्रकार उथल-पुथल नहीं है. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगी और बहुमत के साथ अपना परचम लहरायेगी.