श्रीनगर: 10 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल में संघ लोक सेवा आयोग की (सीडीएस तथा एनडीए) की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए श्रीनगर में 12 केंद्र बनाये गये हैं. यूपीएससी परीक्षा केंद्र श्रीनगर के नोडल अधिकारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि परीक्षा में 2975 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीडीएस की परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं. जिसमें दो बिड़ला और एक गुरुरामराय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
एनडीए की परीक्षा नौ केंद्रों पर संपन्न होगी. प्रो. सेमवाल ने बताया एनडीए की परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12ः30 तथा 2 बजे से 4ः30 बजे तो संपन्न होगी. सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में होगी. इसके लिए सुबह 9 से 11 बजे, 12 बजे से 2 बजे तथा 3 से 5 बजे का समय निर्धारित है.
पढ़ें- गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल का इलाज कराएगी धामी सरकार
प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया शुक्रवार को पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने वाले अधिकारियों को तैयारियों को पूर्ण करने की निर्देश दिए हैं. बैठक में सभी केंद्रों के सुपरवाइजर, सेंटर सुपरवाइजर, ऑब्जर्वर, पुलिस विभाग, ट्रेजरी, डॉक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.