पौड़ी: ग्राम पंचायत चवथ में 15वें वित्त आयोग से बारात घर की मरम्मत का कार्य किया गया. वहीं मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी द्वारा आयोजित एक बैठक में जब इस बारात घर की तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. वहीं बारात घर की मरम्मत का निर्माण कार्य पूरा दिखाने के साथ ही इसका अंतिम भुगतान भी निर्माणदायी संस्था द्वारा ले लिया गया है. लेकिन अभी भी इसकी मरम्मत का कार्य जारी है. सीडीओ आशीष भटगाई ने भवन के मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
पौड़ी से महज 13 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चवथ के कोडला में 15वें वित्त आयोग से 2 लाख की धनराशि से पंचायत भवन की मरम्मत का कार्य करवाया गया. जिसका भुगतान विभाग की ओर से कर दिया गया है. वहीं जब सीडीओ पौड़ी की ओर से ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत भवन की जानकारी ली गई, तो अधूरा कार्य को देखकर उन्होंने इसकी जांच करने के आदेश दिए. वहीं देखा गया कि करीब 5 साल पहले ही या भवन बनकर तैयार हुआ था. निर्माणदायी संस्था की ओर से मरम्मत कार्य का पूरा भुगतान होने के बाद भी अभी पुताई का कार्य जारी है. यहां पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.
पढ़ें: इलाज के बाद घर पहुंची बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
आशीष भटगाई ने बताया कि उन्होंने डीपीआरओ पौड़ी को पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर निर्माणदायी संस्था की ओर से गुणवत्ता के साथ अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.