श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ,अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर अब तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है. लम्बे समय से मेडिकल कॉलेज में अवस्थाओं के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ये व्यवस्था कुछ हद तक दूर हो सकती है.
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मेसी स्टाफ, वार्ड अटेंडेंट, क्लीनर स्टाफ, टेक्निकल मिनिस्ट्रियल स्टाफ पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. वहीं बेस अस्पताल में भर्ती मरीज अब इन सब की रिपोर्ट मेडिकल अस्पताल को देते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः थाना दिवस पर कोतवाली पहुंचे स्कूली बच्चे, कामकाज की ली जानकारी
दरअसल मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को बेस अस्पताल में अनिमियताएं की शिकायत मिलती रही है. इसके चलते मेडिकल प्रशासन ने ये व्यवस्था शुरु की है, जिसके अंतर्गत अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके तिमारदार फीडबैक देंगे, इसके लिए अस्पताल में दो बॉक्स लगाए गए है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि ये व्यवस्था कॉलेज में लंबे समय तक लागू रहेगी.