पौड़ी: विकासखंड पाबौ में इन दिनों मवेशियों में खुरपका रोग देखने को मिल रहा है. खुरपका रोग की चपेट में आने से मवेशी लगातार मर रहे हैं. इलाके में अभी तक करीब 6 से अधिक मवेशी अपनी जान गवां चुके हैं. इसके साथ ही यहां मवेशियों में यह बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग इस पूरे मामले में आंखें मूंदे बैठा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने गौ रक्षा के नाम पर वोट बैंक की राजनीति चमकाने वालों पर निशाना साधा है.
पाबौ के रहने वाली स्थानीय निवासी मनोज रावत ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा गौ रक्षा के नाम पर तमाम योजनाएं चलाई जा रही है. जो योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि आखिर कहां है वे गौ रक्षकों के हिमायती, जो चुनाव नजदीक आते ही गौ संरक्षण से संबंधित तमाम दावे जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गौ सेवा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विकास खंड पाबौ में 60 से अधिक पशु इस बीमारी से ग्रस्त हैं. लेकिन इस समय भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इन मवेशियों की सेवा करने के लिए आगे नहीं आ रहा हैं. ये केवल सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म में ही गौ रक्षा के तमाम दावे करते हुए दिखाई पड़ते हैं.
पढ़ें: मसूरी: भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मवेशियों के इस बीमारी को लेकर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला आया है और जल्द ही जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया जाएगा. जिससे इन पशुओं का समय रहते उपचार किया जा सके.