पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी(GB Pant Ghudauri College) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर की पुलिस से शिकायत का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज का एक असिस्टेंट प्रोफेसर फेक ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी शिकायत किया करता है. असिस्टेंट प्रोफेसर की तहरीर पर कॉलेज के ही दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले में सीई विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बीएस खाती ने नामदज तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि इसी साल जुलाई में एम-टैक पास आउट एक छात्रा के ई-मेल से बीते 4 सितंबर को झांसी इंजीनियरिंग कॉलेज यूपी को एक मेल की गई. जिसमें दूसरी छात्रा के एम-टैक शोध कार्य को झूठा व फर्जी बताया गया.
पढे़ं- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण
वहीं, इस मामले में झांसी इंजीनियरिंग कॉलेज की जानकारी मिलने पर संबंधित छात्रा से पूछताछ की गई. छात्रा ने इस पूरे प्रकरण में मेल आदि करने से साफ मना कर दिया. साथ ही मेल आईडी को ही फर्जी बताया. इसके बाद 6 सितंबर को पौड़ी पुलिस के आईटी सेल से की जांच में फेक ई-मेल आईटी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में रिपोर्ट मिली. मामले में कॉलेज के ही सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा मेल करने की बात सामने आई. डॉ खाती द्वारा पुलिस को तहरीर देने के साथ ही इस मामले की शिकायत कॉलेज के निदेशक से भी की गई है. पौड़ी के थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि फेक ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एस चंद्रवंशी के विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.