श्रीनगर: प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज में तल्खी आई है. बीते दिन से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, सतपुली-बधांण के पास लोगों की एक कार मलबे में फंस गई. सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF टीम ने कार सवार दोनों युवकों को रेस्क्यू किया.
गौर हो कि प्रदेश में बीते दिन से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई संपर्क मार्गों पर मलबा आ गया है. वहीं, भारी बारिश से सतपुली बधांण के पास लोगों की एक कार मलबे में फंस गई. सूचना पर आरक्षी सतेन्द्र सिंह के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम ने मलबे में फंसी कार में से दो लोगों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कार सवार सतपुली बधांण रोड पर फंस गए थे.
पढ़ें-हल्द्वानी में बारिश का कहर, गौला पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का कटा संपर्क
उन्होंने बताया कि कार सवार कल्याण सिंह और राहुल झटकंडी कुड़ीगांव के रहने वाले हैं, जो हंस फाउंडेशन अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे. रेस्क्यू टीम में आरक्षी सतेन्द्र सिंह, आरक्षी दिनेश चंद, आरक्षी रामनरेश चौहान, आरक्षी जितेन्द्र सिंह व आरक्षी मुकेश रावत शामिल रहे.