पौड़ीः खांडयुसैंण के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, एक कार हरिद्वार से पौड़ी आ रही थी. तभी खांडयुसैंण के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों समेत एक महिला और 2 साल की बच्ची घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः मुख्य मार्ग पर अजगर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग की लेटलटीफी पर लोगों ने जताई नाराजगी
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी लोग हरिद्वार से पौड़ी के अगरोडा गांव किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे थे.