श्रीनगर: श्रीकोट बैंड के पास अचानक एक कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. कार के आग पकड़ने से पहले ही उसमें सवार व्यक्ति बाहर आ गया था. जानकारी के अनुसार, रास्ते पर कार चलते-चलते खराब हो गई थी, जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और कर धू धू कर जलने लगी.
घटना श्रीकोट भगवती मेमोरियल स्कूल के पास की है. जब एनएच-58 पर खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें: महिलाओं को ढाल बना रहे नशा तस्कर, गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार
श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया की कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.