ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: पौड़ी में 5 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का कैलेंडर जारी - Pauri Health Fair

पौड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा मेले के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंचायतीराज तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के सौंपी गई है. पांच दिन तक चलने वाले इस मेले का स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.

rudraprayag latest news
स्वास्थ्य मेले को लेकर डीएम ने जारी किया कैलेंडर.
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 12:04 PM IST

पौड़ी: जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. डीएम ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वास्थ्य मेला का कैलेंडर भी जारी किया. पांच दिवसीय मेला 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. मेले के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंचायतीराज तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को सौंपी गई है.

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, पंचायतीराज, नगर पालिका, सूचना विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी विभाग को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों के स्वास्थ्य चेकअप, दैनिक बीमारियों के उपचार, स्वास्थ्य काउंसलिंग, योग, किचन गार्डन की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, 15 दिनों में टीम सौंपेगी रिपोर्ट

साथ ही शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग को स्कूली बच्चों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित सामान्य समाधान, उपचार के संबंध में अभिभावकों को लाभान्वित करने को कहा. मेले का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागीय बैठकों, बीडीसी, ग्राम सभा बैठकों, बोर्ड बैठकों में साझा करने तथा होर्डिंग के माध्मय से भी लोगों को जानकारी देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये. डीएम ने सभी विभागों को निर्देश जारी किये हैं कि इस कार्यक्रम पर भारत सरकार की सीधी नजर रहेगी. लिहाजा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. डीएम ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वास्थ्य मेला का कैलेंडर भी जारी किया. पांच दिवसीय मेला 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. मेले के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंचायतीराज तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को सौंपी गई है.

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, पंचायतीराज, नगर पालिका, सूचना विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी विभाग को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों के स्वास्थ्य चेकअप, दैनिक बीमारियों के उपचार, स्वास्थ्य काउंसलिंग, योग, किचन गार्डन की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, 15 दिनों में टीम सौंपेगी रिपोर्ट

साथ ही शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग को स्कूली बच्चों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित सामान्य समाधान, उपचार के संबंध में अभिभावकों को लाभान्वित करने को कहा. मेले का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागीय बैठकों, बीडीसी, ग्राम सभा बैठकों, बोर्ड बैठकों में साझा करने तथा होर्डिंग के माध्मय से भी लोगों को जानकारी देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये. डीएम ने सभी विभागों को निर्देश जारी किये हैं कि इस कार्यक्रम पर भारत सरकार की सीधी नजर रहेगी. लिहाजा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.