पौड़ी: अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आने वाले समय में चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल की सौगात मिल सकती है. यह अस्पताल काबीना मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए महाराज ने 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसी कड़ी में सतपाल महाराज ने 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में 100 करोड़ 70 लाख की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण भी किए.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के एकेश्वर संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल का नाम शिवहरी उत्तराखंड फाउंडेशन अस्पताल दिया जाएगा. अस्पताल में सभी सुविधाएं स्थापित की जाएगी. जिसमें 100 बेड तक की क्षमता होगी. इसके अलावा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में लोगों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र की हैं. यहां तक कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दूर के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है. उनकी यह योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के साथ ही जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उनके घर के पास ही उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Sinking: रिपोर्ट की अनदेखी ने जोशीमठ के अस्तित्व को संकट में डाला? मंत्री ने स्वीकारी हकीकत
राजीव नवोदय विद्यालय परिसर का किया निरीक्षणः इस मौके पर सतपाल महाराज ने राजीव नवोदय विद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने राजीव नवोदय विद्यालय छात्रावास भवन के मुख्य परिसर के मरम्मत और अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. बता दें कि विद्यालय में छात्रावास भवन और मुख्य परिसर के विभिन्न कार्यों के लिए सतपाल महाराज ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए आवंटित किए थे.
6 ग्राम पंचायत भवनों का किया शिलान्यासः वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूली, ग्वाण तल्ला, जैंतोली मल्ली, भैड़गांव, पवौली आदि में 10-10 लाख की लागत के 6 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया. उन्होंने निर्माणदायी संस्था को जल्द भवनों का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए.