कोटद्वारः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सोमवार को कोटद्वार में 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया. मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अब विद्युत सब स्टेशन पर बिजली के बिल भी जमा होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही कई विद्युत परियोजना समेत लखवाड़ विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा इंटिग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (Integrated Power Development Scheme) कॉरपोरेशन भारत सरकार की शहरी विद्युत प्रणाली व्यवस्था सुदृढ़ योजना 33 /11 केवी जीआईएस विद्युत उप संस्थान हल्दूखाता कोटद्वार का लोकार्पण किया गया. इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस 33 केवी के स्टेशन को बनाने में ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों ने रात-दिन काम किया. ये स्टेशन वन भूमि पर बना है. वन भूमि को ट्रांसफर करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस विद्युत सब स्टेशन के लिए युद्स्तर पर वन भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया की गई.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं ग्राम प्रधानों की समस्याएं, कही ये बात
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि 2017 में कोटद्वार की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया. मैं कोटद्वार की जनता का भाई व बेटे के रूप में चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही लालढांग सड़क का उद्घाटन किया जाएगा.