ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का श्रीनगर दौरा, ग्रामीणों को दी कई सौगात - Cabinet Minister Dhan Singh Rawat

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में नवनिर्मित कक्षाओं और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौगांव का लोकार्पण किया.

cabinet minister Dhan Singh Rawat
धन सिंह रावत का श्रीनगर दौरा
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:39 PM IST

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में नवनिर्मित कक्षाओं और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौगांव का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा भवन निर्माण होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी.

उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं का भविष्य ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है. श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों को चटाई मुक्त किया गया है. राज्य सरकार जगह-जगह डिग्री कॉलेज स्थापित कर रही है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दूर दराज महाविद्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: MBPG कॉलेज में ABVP का धरना प्रदर्शन, प्रधानाचार्य को बनाया बंधक

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्कूलों को भव्य रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी. छात्र-छात्राओं को मन लगाकर और बड़े लगन से पठन-पाठन करना जरूरी है, जिससे वह अपना सपना पूरा कर सकेंगे. पठन-पाठन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना जरूरी है. जिससे वह बड़े-बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखा सकेंगे.

उन्होंने कहा सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है. महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी सुचारू की गई है, जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से पठन-पाठन और देश व दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र चोपड़ा का भी शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में नवनिर्मित कक्षाओं और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौगांव का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा भवन निर्माण होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी.

उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं का भविष्य ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है. श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों को चटाई मुक्त किया गया है. राज्य सरकार जगह-जगह डिग्री कॉलेज स्थापित कर रही है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दूर दराज महाविद्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: MBPG कॉलेज में ABVP का धरना प्रदर्शन, प्रधानाचार्य को बनाया बंधक

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्कूलों को भव्य रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी. छात्र-छात्राओं को मन लगाकर और बड़े लगन से पठन-पाठन करना जरूरी है, जिससे वह अपना सपना पूरा कर सकेंगे. पठन-पाठन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना जरूरी है. जिससे वह बड़े-बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखा सकेंगे.

उन्होंने कहा सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है. महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी सुचारू की गई है, जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से पठन-पाठन और देश व दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र चोपड़ा का भी शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी वितरित किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.