श्रीनगर: सैन्यकर्मी मनदीप सिंह नेगी का शव उनके गांव पाबौ ब्लॉक बुरांसी लाया गया है. मनदीप का शव देखकर पूरे गांव और क्षेत्र में कोहराम मच गया है. बता दें, मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सैन्यकर्मी का लहूलुहान शव मिला था.
सैन्यकर्मी की मौत के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि पाबौ ब्लॉक बुरांसी गांव के निवासी मनदीप सिंह नेगी की मौत होने की दुःखद सूचना मिली है. यह सुनकर बेहद आघात पहुंचा है. भारत मां के लाडले मनदीप सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें, मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सैन्यकर्मी का लहूलुहान शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था.
जवान मनदीप सिंह नेगी पौड़ी जिले के बुरांशी गांव का रहने वाला था. 26 वर्षीय मनदीप मेरठ जिले के कंकरखेड़ा के फाजलपुर में आर्मी इलाके में सिपाही के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि सिपाही की मौत गोली लगने से हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी सैन्य पुलिस को भी दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की व्यूह रचना, नई टीम से साधेगी कई समीकरण
पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है. मनदीप सिंह नेगी ने गले में इंसास राइफल से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को जानकारी मिली कि मनदीप अपने साथी अमित के साथ मंगलवार रात को ड्यूटी पर था. घटना किस समय हुई इस बात की जानकारी उनके साथी अमित को भी नहीं है. पुलिस अमित से भी पूछताछ करने में जुटी है.
मनदीप के परिवार में वे तीन भाई और एक बहन हैं, जिनमें मनदीप सबसे छोटे थे. उनके भाई -बहनों की शादी हो चुकी है. मनदीप के पिता का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो गया था.