पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज सभागार में आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार और डीएम डॉ. आशीष चौहान सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों को विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान लोगों के आवास और अहाता को जो नुकसान हुआ है, उसका तत्काल मुआवजा देना के निर्देश दिए. कहा कि जिन-जिन स्थानों पर लोगों के आवागमन मार्ग समेत अन्य संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. उनको भी तत्काल सुधार कर लोगों की आवाजाही के लिए सुगम बनाएं.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम को उसकी भूमि पर जितना भी अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाने के सख्त निर्देश दिये हैं. साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरतने को कहा है. कहा कि नगर निगम के अधीन शहर में जितनी भी भूमि है, उसका बेहतर उपयोग करने तथा सार्वजनिक सुविधाओं के विकास किया जाएगा. कहा कि इस सार्वजनिक स्थलों पर जल्द ही पार्किंग, बस अड्डा, सुलभ शौचालय, म्यूजियम, ऑडिटोरियम आदि के लिए कार्य योजना बनाने को कहा. धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का चयन करते हुए स्थानीय लोगों का सही से सत्यापन कर उन्हें लाभ देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को छोटे-मोटे कामकाज के लिए लाइसेंस दिया जाता है, उनको संकरे स्थानों तथा सार्वजनिक यातायात में बाधा डालने वाले स्थान पर ना दिया जाए.
नगर निगम श्रीनगर को एचएनबी विश्वविद्यालय तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास युवाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक जिम लगाने को कहा. इसके लिए स्थानीय विधायक ने जल्द ही कार्ययोजना तैयार करने को कहा. काबीना मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत सड़क निर्माण तथा सड़क सुधारीकरण के कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए. कहा कि बरसात सीजन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का चयन कर जेसीबी तैनात करने को कहा. धन सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग बाढ़ सुरक्षा से संबंधित सुरक्षात्मक कार्यों को बेहतर गुणवत्ता से पूरा करें.