श्रीनगर: 6 जून को जारी की गई शासन की नई एसओपी से व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. आज श्रीनगर में व्यापारियों द्वारा सरकार के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया. व्यापारियों का कहना था कि उन्हें उम्मीद थी कि अन्य राज्यों की तरफ प्रदेश में भी व्यापारियों को कोविड काल में थोड़ी छूट दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने हाथों में बर्तन पकड़ कर जोर-जोर से बजाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर श्रीनगर वयापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल की अगुवाई में व्यापारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कोरोना काल में उन्हें सरकार की तरफ से राहत मिलेगी.
पढ़ें: श्रीनगर में चौरास पुल जल्द बनकर होगा तैयार, दिसंबर से चल सकेंगे वाहन
व्यापारियों के सामने पहले से ही परिवार पालने का संकट है. ऐसे में सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑड-ईवन फॉर्मूला व्यापारियों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है. पिछले 2 माह से व्यापारियों ने सरकार की हर तरह से मदद की, लेकिन सरकार उनके हितों के साथ कुठारा घात कर रही है. व्यापारी चाहते हैं कि सरकार उन्हें पूर्णरूप से दुकान खोलने की अनुमति दें.