ETV Bharat / state

9 महीने से बंद तोता घाटी में 22 दिसंबर से दौड़ेंगी बसें, मिली अनुमति

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:12 AM IST

9 माह से बंद बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच बसों की आवाजाही 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. तहसील प्रशासन, पुलिस और पीडब्लूडी ने ट्रायल के बाद इसकी अनुमति दी है.

srinagar
श्रीनगर

श्रीनगर: बद्रीनाथ हाईवे पर बसें ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच दौड़ने वालीं हैं. फिलहाल इस रूट पर बड़े वाहनों (मालवाहक) को अनुमति नहीं दी गई है. इससे पहले इस रूट की सारी बसें ऋषिकेश, टिहरी और मलेथा होते हुए श्रीनगर पहुंच रही थी. लेकिन सफल ट्रायल के बाद इस मार्ग से बसों को आवाजाही के लिए अनुमति दे दी गई है.

बता दें कि, पिछले 8 महीने से तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद है. घाटी में सिर्फ छोटे वाहनों का संचालन हो रहा है. वहीं, बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक अभी भी ऋषिकेश, नरेंद्रनगर टिहरी से होते हुए श्रीनगर आ रहे हैं. इससे मूल्यगांव, देवप्रयाग, बागवान, तीन धारा, बछेली खाल के लोगों को परेशानी हो रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड: RTO में धूल फांक रही पुरानी फाइलें होंगी डिजिटलाइज्ड, लोगों का बचेगा समय

दरअसल, तोता घाटी से कौडियाला के बीच लगभग 5 किमी पैच में चट्टान कटिंग का कार्य मार्च माह से जारी रहा था. जिसके चलते पिछले 9 माह से इस रूट पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी. 18 दिसंबर को तहसील प्रशासन, पुलिस और पीडब्लूडी ने इस मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि 22 दिसंबर से इस रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा, लेकिन बड़े मालवाहक अभी भी इस रूट पर प्रतिबंधित रहेंगे. ये मालवाहक ऋषिकेष, चंबा, टिहरी और मलेथा होते हुए श्रीनगर आएंगे.

श्रीनगर: बद्रीनाथ हाईवे पर बसें ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच दौड़ने वालीं हैं. फिलहाल इस रूट पर बड़े वाहनों (मालवाहक) को अनुमति नहीं दी गई है. इससे पहले इस रूट की सारी बसें ऋषिकेश, टिहरी और मलेथा होते हुए श्रीनगर पहुंच रही थी. लेकिन सफल ट्रायल के बाद इस मार्ग से बसों को आवाजाही के लिए अनुमति दे दी गई है.

बता दें कि, पिछले 8 महीने से तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद है. घाटी में सिर्फ छोटे वाहनों का संचालन हो रहा है. वहीं, बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक अभी भी ऋषिकेश, नरेंद्रनगर टिहरी से होते हुए श्रीनगर आ रहे हैं. इससे मूल्यगांव, देवप्रयाग, बागवान, तीन धारा, बछेली खाल के लोगों को परेशानी हो रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड: RTO में धूल फांक रही पुरानी फाइलें होंगी डिजिटलाइज्ड, लोगों का बचेगा समय

दरअसल, तोता घाटी से कौडियाला के बीच लगभग 5 किमी पैच में चट्टान कटिंग का कार्य मार्च माह से जारी रहा था. जिसके चलते पिछले 9 माह से इस रूट पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी. 18 दिसंबर को तहसील प्रशासन, पुलिस और पीडब्लूडी ने इस मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि 22 दिसंबर से इस रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा, लेकिन बड़े मालवाहक अभी भी इस रूट पर प्रतिबंधित रहेंगे. ये मालवाहक ऋषिकेष, चंबा, टिहरी और मलेथा होते हुए श्रीनगर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.