ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार - कौड़ियाला के पास सवारियों से भरी बस

बदरीनाथ हाइवे पर कौड़ियाला के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. गनीमत रही कि बस खाई की ओर नहीं पलटी, जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गया. हालांकि, हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

Badrinath Highway bus Accident
बदरीनाथ हाईवे पर बस पलटी
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 10:20 PM IST

श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बदरीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस के कौडियाला के पास पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि बस खाई की तरफ नहीं पलटी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया.

  • श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस के कौडियाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। बस में 19 यात्री सवार थे,जिनमें से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया।अन्य सभी यात्री ठीक है। pic.twitter.com/thKrLiLag3

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड एसडीआरएफ पुलिस के मुताबिक, बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर बस संख्या UK 08 PA 1324 हरिद्वार के लिए निकली थी. तभी कौडियाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया.

पुलिस की मानें तो बस में 19 यात्री सवार थे. जिनमें से एक यात्री के सिर पर गहरी चोट लगी. जिससे वो घायल हो गया. जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. जबकि, अन्य यात्री ठीक हैं. बस के पलटने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. काफी देर बाद बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया. जिस जगह पर यह बस पलटी, वहां पर मलबा आया हुआ था और सड़क भी ठीक नहीं थी.

Badrinath Highway bus Accident
यात्री के सिर पर लगी चोट

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस गुजर रही थी, उस वक्त अचानक पहाड़ी से पत्थर भी गिरे. बता दें कि इनदिनों उत्तराखंड में मौसम खराब है. बारिश की वजह से जगह-जगह मलबा आ रहा है और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे सड़कें बाधित हो रही है. ऐसे में आवाजाही करना खतरनाक हो गया है. इसके अलावा नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी और चमोली में जेसीबी से नदी पार कर रहे लोग, भारत चीन सीमा पर वाहनों की आवाजाही ठप

श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बदरीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस के कौडियाला के पास पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि बस खाई की तरफ नहीं पलटी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया.

  • श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस के कौडियाला के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। बस में 19 यात्री सवार थे,जिनमें से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया।अन्य सभी यात्री ठीक है। pic.twitter.com/thKrLiLag3

    — SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड एसडीआरएफ पुलिस के मुताबिक, बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर बस संख्या UK 08 PA 1324 हरिद्वार के लिए निकली थी. तभी कौडियाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया.

पुलिस की मानें तो बस में 19 यात्री सवार थे. जिनमें से एक यात्री के सिर पर गहरी चोट लगी. जिससे वो घायल हो गया. जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. जबकि, अन्य यात्री ठीक हैं. बस के पलटने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. काफी देर बाद बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया. जिस जगह पर यह बस पलटी, वहां पर मलबा आया हुआ था और सड़क भी ठीक नहीं थी.

Badrinath Highway bus Accident
यात्री के सिर पर लगी चोट

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस गुजर रही थी, उस वक्त अचानक पहाड़ी से पत्थर भी गिरे. बता दें कि इनदिनों उत्तराखंड में मौसम खराब है. बारिश की वजह से जगह-जगह मलबा आ रहा है और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे सड़कें बाधित हो रही है. ऐसे में आवाजाही करना खतरनाक हो गया है. इसके अलावा नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी और चमोली में जेसीबी से नदी पार कर रहे लोग, भारत चीन सीमा पर वाहनों की आवाजाही ठप

Last Updated : Jul 13, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.