ETV Bharat / state

VIDEO: बाजार में सांडों ने जमकर मचाया आतंक, कई वाहनों को नुकसान

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:17 PM IST

श्रीनगर के गोला बाजार में सांडों ने कोहराम मचा रखा है. सांडों की आपसी लड़ाई में जो कुछ भी सामने आया उसे सांडों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

srinagar
सांडो का आतंक

श्रीनगर: गोला बाजार में सांडो का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां सांडों के झुंड ने पूरे बाजार में आतंक मचा रखा है. जरा आप इस वीडियो में देखिए कि किस तरह से सांड का झुंड आपस में लड़ रहा है.

सांडों का आतंक.

वहीं कुछ लोग इन सांडों को भगाने की नाकाम कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन मजाल है कि ये सांड टस से मस हो जाएं. इन सांडों ने पहले तो आपस में लड़ाई की, इसके बाद जो भी चीज इनके सामने पड़ी उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़े: 'द लास्ट कलर' पहुंची ऑस्कर नॉमिनेशन के करीब

सांडों ने आपसी लड़ाई के दौरान बाजार में खड़े कई दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सांडों के आतंक को देखते हुए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक आये दिन ये सांड किसी न किसी राहगीर पर हमला कर उसे घायल कर देते हैं लेकिन पालिका प्रशासन को इसकी सुध लेने की फुरसत नहीं है.

श्रीनगर: गोला बाजार में सांडो का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां सांडों के झुंड ने पूरे बाजार में आतंक मचा रखा है. जरा आप इस वीडियो में देखिए कि किस तरह से सांड का झुंड आपस में लड़ रहा है.

सांडों का आतंक.

वहीं कुछ लोग इन सांडों को भगाने की नाकाम कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन मजाल है कि ये सांड टस से मस हो जाएं. इन सांडों ने पहले तो आपस में लड़ाई की, इसके बाद जो भी चीज इनके सामने पड़ी उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़े: 'द लास्ट कलर' पहुंची ऑस्कर नॉमिनेशन के करीब

सांडों ने आपसी लड़ाई के दौरान बाजार में खड़े कई दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सांडों के आतंक को देखते हुए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक आये दिन ये सांड किसी न किसी राहगीर पर हमला कर उसे घायल कर देते हैं लेकिन पालिका प्रशासन को इसकी सुध लेने की फुरसत नहीं है.

Intro:श्रीनगर में आवारा पशू लोगो के लिए मुसीबत बनते जा रहे है,आज गुरुवार देर सायं भरे भीड़ बाजार वाले गोला बाजार में आवारा सांडो का कोहराम मचा रहा लड़ते भिड़ते इन सांडो ने सड़क पर पार्क की गई दुपहिया वाहनों को भारी छति पहुचाई।Body:सांडो की इस मुठभेड़ के चलते गोलाबाजार के वयापारी भी परेसान रहे ,लड़ते हुए ये आधा दर्जन सांड लोगो की दुकानों के रखे सामान को तीतर बितर करते रहे।लोगो ने बड़ी मुश्किल से सांडो पर पानी डाल कर काबू पाया लेकिन तब तक आवारा सांड काफी नुकसान कर चुके थे।Conclusion: प्रत्यक्षदर्शी परवेज अहमद ने बताया कि आये दिन आवारा जानवरो से शहरवासी परेसान रहते है लेकिन पालिका इन आवारा जानवरो को पकड़ने या शहर से बाहर करने की जहमत नही उठाती उन्होंने बताया कि पहले बी आवारा सांडो ने कई लोगो को घायल किया हुआ है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.