श्रीनगर: नारकोटा में टू लेन पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. लेकिन अभीतक इस पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस पुल के निर्माण में बनाए गए अलाइमेंट को लेकर लोक निर्माण विभाग, एनएच और रेलवे प्रशासन एक मत नहीं हैं. ऐसे में इस पुल के निर्माण का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
दरअसल ये पुल आरवीएनएल की साइड में आ रहा था. इस लिए रेलवे द्वारा नरकोटा स्थित पुराने पुल को अधिग्रहित कर लिया गया है. इसके बदले दूसरे पुल का निर्माण होना था. लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से जो अलाइमेंट बनाया गया है, उसकी कॉस्ट लगभग 85 करोड़ रुपए आ रही है. रेलवे इसकी कॉस्टिंग को लेकर जरा भी सहमत नहीं है. इस नए पुल को डबल लेन बनना है. साथ ही इसकी निर्माण एजेंसी का भी अभीतक निर्धारण नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से इस पुल के निर्माण में देरी आ रही है.
ये भी पढ़ें: कुंभ सुरक्षा में 1 अप्रैल से महिला कमांडो सहित अतिरिक्त फोर्स की होगी तैनात
वहीं, लोक निर्माण विभाग और एनएच के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है कि अभी जो अलाइमेंट विभाग द्वारा बनाया गया है, उसको लेकर आरवीएनएल में समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है. इस पुल के निर्माण की लागत 85 करोड़ रुपए अनुमानित है. जबकि आरवीएनएल इसे कम करने को कह रहा है, जो संभव होता नहीं दिख रहा है. फिलहाल उन्होंने जल्द अलाइमेंट का निर्धारण कर पुल निर्माण कराने की बात कही है.