पौड़ी: प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला लिया है. फैसले से गदगद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की यही मांग थी कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में होनी चाहिए. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान यह फैसला लिया गया है कि अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण होगी. जिससे कहीं न कहीं पहाड़ का विकास होगा.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. प्रदेश महामंत्री जगत किशोर बार्थवाल ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकारियों ने शहादत देकर उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.
ये भी पढ़ें: 63 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने कमल रावत, बीजेपी की राह होगी आसान
उन सभी शहीदों की शहादत के लिए प्रदेश सरकार का यह फैसला समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य को बनाने का मुख्य मकसद था कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में हो. ताकि पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो सके.