ETV Bharat / state

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने पर पौड़ी में खुशी की लहर - Gairsain declared summer capital

गैरेसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद से पौड़ी के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी घोषित किए जाने के बाद मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.

BJP workers
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने पर पौड़ी के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:58 PM IST

पौड़ी: प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला लिया है. फैसले से गदगद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की यही मांग थी कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में होनी चाहिए. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान यह फैसला लिया गया है कि अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण होगी. जिससे कहीं न कहीं पहाड़ का विकास होगा.

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. प्रदेश महामंत्री जगत किशोर बार्थवाल ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकारियों ने शहादत देकर उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.

ये भी पढ़ें: 63 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने कमल रावत, बीजेपी की राह होगी आसान

उन सभी शहीदों की शहादत के लिए प्रदेश सरकार का यह फैसला समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य को बनाने का मुख्य मकसद था कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में हो. ताकि पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो सके.

पौड़ी: प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला लिया है. फैसले से गदगद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की यही मांग थी कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में होनी चाहिए. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान यह फैसला लिया गया है कि अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण होगी. जिससे कहीं न कहीं पहाड़ का विकास होगा.

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. प्रदेश महामंत्री जगत किशोर बार्थवाल ने बताया कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकारियों ने शहादत देकर उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.

ये भी पढ़ें: 63 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने कमल रावत, बीजेपी की राह होगी आसान

उन सभी शहीदों की शहादत के लिए प्रदेश सरकार का यह फैसला समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य को बनाने का मुख्य मकसद था कि उत्तराखंड की राजधानी पहाड़ में हो. ताकि पहाड़ी क्षेत्रों का विकास हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.