श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा के एनआईटी मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. भाजपा के मुताबिक, पीएम मोदी के सुनने के लिए करीब 7 हजार लोग जुटे थे. पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता गदगद हैं. उन्होंने इस बार चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है.
पीएम मोदी की जनसभा में चमोली के तीनों विधानसभा, रुदप्रयाग के दोनों विधानसभा, पौड़ी के सभी 6 विधानसभा व टिहरी के पांचों विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी पहुंचे थे. पीएम मोदी के भाषण के बीच भीड़ मैदान में हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगा रही थी. जनसभा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं की अच्छी खासी संख्या थी.
श्रीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ को देखकर काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि गढ़वाल की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है. पिछली बार उन्होंने 9 हजार वोटों से जीत हासिल की थी जो बढ़कर इस बार 10 हजार होने वाली है. ऐसे में भाजपा की जीत पर कोई असमंजस नहीं है.
ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी
वहीं, जनसभा में भीड़ को देख पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली रही. पीएम मोदी उत्तराखंड से गहरा लगाव है. जनता का उत्साह बताया है कि पीएम मोदी जनता के दिलों में बसते हैं. पूर्व सीएम निशंक ने दावा किया कि गढ़वाल लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने काम किया है. इसलिए प्रदेश की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद वोट के रूप में देने के लिए तैयार है.
भाजपा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फिर से बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आने वाला दशक उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास का होगा. निश्चित ही प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल
गौरतलब है कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक श्रीनगर विधानसभा में काटे की टक्कर है. यहां प्रदेश को दो कदावर नेता चुनाव मैदान में है. भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत श्रीनगर से सीटिंग विधायक है साथ ही भाजपा के कद्दावर नेता भी है. तो दूसरी तरफ उनके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में हैं. पीएम मोदी की जनसभा के साथ ही धन सिंह रावत को जनता को आशाीर्वाद मिल गया है. जिसके बाद कांग्रेस की हार्ट बीट बढ़ गई है.