पौड़ी: विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्याशी और नेता जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में चौबट्टाखाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज और कांग्रेस प्रत्याशी केसर सिंह नेगी क्षेत्र में जनता से संपर्क साध रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों ने विधानसभा के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया.
चौबट्टाखाल से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने पाबौ ब्लॉक के सिवाल, पिनानी, चरगाड़ समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. महाराज ने कहा भाजपा सरकार ने राज्य में कई विकास कार्य किए हैं. बतौर विधायक और काबीना मंत्री उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों निर्माण और विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है.
उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र की 6 पंपिंग योजनाओं और सतपुली एवं स्यूंसी झील की स्वीकृति कराई है. जिससे चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का निश्चित रूप से कायाकल्प होगा. उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले सीएम धामी- 'पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं, जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटें'
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी केसर सिंह नेगी ने विकासखंड द्वारीखाल के भलगांव, ग्वीन बड़ा, कोटलमंडा, कुल्हाड़ सहित कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के मंत्री चौबट्टाखाल विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार लोगों को नहीं दे पाए. ना ही इस क्षेत्र में पलायन रोकने को कोई ठोस योजना ही धरातल पर उतार पाए. ऐसे में विकास का नाम पर वोट मांगने वाले किस आधार पर वोट मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा लोग भाजपा की गलत नीतियों से तंग आ चुके हैं. जनता अब कांग्रेस से ही आस लगाए हुए है. कांग्रेस की सरकार के बनते ही लोगों के हितों पर कार्य किया जायेगा. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.