ETV Bharat / state

रेलवे निर्माण कार्य से खस्ताहाल हुई बिलकेदार रोड, परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - खस्ताहाल हुई बिलकेदार रोड

रेलवे से परेशान ग्रामीणों ने आज श्रीनगर में चक्का जाम (Chakka jam in Srinagar) किया. बिलकेदार रोड के खस्ताहाल (Bilkedar Road) होने से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी (Villagers warn of agitation) दी है.

bilkedar-road-deteriorated-due-to-railway-construction-work
रेलवे निर्माण कार्य से खस्ताहाल हुई बिलकेदार रोड
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:16 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर और उसके आस-पास ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh-Karnprayag railway line) का काम बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के कारण जनासू, नकोट, दिगोली व अरकर्णी को शहर से जोड़ने वाली बिलकेदार रोड खस्ताहाल (Bilkedar Road) हो गई है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आज सड़क पर चक्का जाम (Villagers block road in Srinagar) कर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा जब तक बिलकेदार रोड को ठीक नहीं किया जाता तब तक ग्रामीण आंदोलन पर डटे रहेंगे.

दरअसल, पिछले तीन-चार सालों से जनासू में रेलवे निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते बिलकेदार रोड से रेलवे के बड़े-बड़े ट्रक पीडब्ल्यूडी की इस रोड पर चलते हैं. जिसका लोड न सह पाने के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार रेलवे प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से की, मगर इसका नतीजा सिफर ही रहा.

रेलवे निर्माण कार्य से खस्ताहाल हुई बिलकेदार रोड

पढ़ें- नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कल संभालेंगे पदभार, देवेंद्र यादव पर निकल सकता है नाराज विधायकों का गुस्सा!

जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज रेलवे के बड़े वाहनों को सड़क पर रोककर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा वे कई बार अपनी शिकायत अधिकारियों से करते हैं लेकिन उनकी एक बात भी नहीं सुनी जाती. सड़क पर दिन भर धूल उड़ती रहती है. वहीं, बरसात के दिनों में सड़क चलने लायक नहीं रहती जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं.

श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर और उसके आस-पास ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh-Karnprayag railway line) का काम बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के कारण जनासू, नकोट, दिगोली व अरकर्णी को शहर से जोड़ने वाली बिलकेदार रोड खस्ताहाल (Bilkedar Road) हो गई है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आज सड़क पर चक्का जाम (Villagers block road in Srinagar) कर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा जब तक बिलकेदार रोड को ठीक नहीं किया जाता तब तक ग्रामीण आंदोलन पर डटे रहेंगे.

दरअसल, पिछले तीन-चार सालों से जनासू में रेलवे निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते बिलकेदार रोड से रेलवे के बड़े-बड़े ट्रक पीडब्ल्यूडी की इस रोड पर चलते हैं. जिसका लोड न सह पाने के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार रेलवे प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से की, मगर इसका नतीजा सिफर ही रहा.

रेलवे निर्माण कार्य से खस्ताहाल हुई बिलकेदार रोड

पढ़ें- नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कल संभालेंगे पदभार, देवेंद्र यादव पर निकल सकता है नाराज विधायकों का गुस्सा!

जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज रेलवे के बड़े वाहनों को सड़क पर रोककर अपना विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों ने कहा वे कई बार अपनी शिकायत अधिकारियों से करते हैं लेकिन उनकी एक बात भी नहीं सुनी जाती. सड़क पर दिन भर धूल उड़ती रहती है. वहीं, बरसात के दिनों में सड़क चलने लायक नहीं रहती जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.