ETV Bharat / state

पौड़ी में हादसे के बाद खाई में पड़ा था बाइक सवार, महिलाएं बनीं देवदूत - bike rider fell into ditch in kaljikhal

कल्जीखाल ब्लॉक (Pauri Kaljikhal Block) के पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर बांजखाल के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल (pauri bike rider injured) हो गया. वहीं जंगल चारापत्ती लेने गई महिलाओं ने उसे खाई में पड़ा देखा. महिलाओं की सूचना पर ग्रामीणों व राजस्व टीम ने युवक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 1:41 PM IST

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक (Pauri Kaljikhal Block) के पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर बांजखाल के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल (pauri bike rider injured) हो गया. बताया जा रहा है कि युवक काफी देर तक खाई में पड़ा रहा. जंगल चारापत्ती लेने गई महिलाओं ने उसे खाई में पड़ा देखा. महिलाओं की सूचना पर ग्रामीणों व राजस्व टीम ने युवक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर बांजखाल के समीप हसीन (35) पुत्र शमीम बाइक पर सवार होकर कल्जीखाल जा रहा था. तभी बांजखाल की पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई (pauri bike accident) में जा गिरी. बताया कि युवक पेंटर का काम करता है. दुर्घटना के बाद युवक काफी देर तक खाई में पड़ा रहा. जंगल चारापत्ति लेने गई महिलाओं की नजर घायल युवक पर पड़ी.
पढ़ें-दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

महिलाओं ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला. साथ ही इसकी जानकारी क्षेत्र की उपनिरीक्षक को भी दी. लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक चिकित्सालय घंडियाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गनीमत रही कि घायल युवक पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर उसे अपना निवाला नहीं बनाया.

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक (Pauri Kaljikhal Block) के पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर बांजखाल के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल (pauri bike rider injured) हो गया. बताया जा रहा है कि युवक काफी देर तक खाई में पड़ा रहा. जंगल चारापत्ती लेने गई महिलाओं ने उसे खाई में पड़ा देखा. महिलाओं की सूचना पर ग्रामीणों व राजस्व टीम ने युवक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग पर बांजखाल के समीप हसीन (35) पुत्र शमीम बाइक पर सवार होकर कल्जीखाल जा रहा था. तभी बांजखाल की पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई (pauri bike accident) में जा गिरी. बताया कि युवक पेंटर का काम करता है. दुर्घटना के बाद युवक काफी देर तक खाई में पड़ा रहा. जंगल चारापत्ति लेने गई महिलाओं की नजर घायल युवक पर पड़ी.
पढ़ें-दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

महिलाओं ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला. साथ ही इसकी जानकारी क्षेत्र की उपनिरीक्षक को भी दी. लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक चिकित्सालय घंडियाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गनीमत रही कि घायल युवक पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर उसे अपना निवाला नहीं बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.