कोटद्वार: नगर निगम ने जनवरी 2020 में यूनिपोल/होर्डिंग्स का टेंडर जारी किया था, जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों व तत्कालीन नगर आयुक्त की मिलीभगत के कारण बिना एफडीआर बनाये टेंडर जारी कर दिया गया था. टेंडर फाइल पर एफडीआर की जगह सात लाख का बिना दिनांक के एक चेक लगा दिया गया है. टेंडर घोटाले का ये मामला सूचना के अधिकार की जानकारी के बाद सामने आया है.
पढ़ें- 14 अगस्त : छलनी हुआ भारत मां का सीना, जानें 'आज' का इतिहास
टेंडर की एवज में सुधीर कुमार ने सात लाख का चेक नगर निगम को दिया, जो नगर निगम ने तीन दिन के बजाय लगभग एक महीने के बाद बैंक में लगाया. जिससे वह बाउंस हो गया. अब यह मामला नगर निगम में इन दिनों चर्चाओ का विषय बना हुआ है.
पढ़ें- 14 अगस्त : छलनी हुआ भारत मां का सीना, जानें 'आज' का इतिहास
वहीं, एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक सुधीर कुमार का कहना है कि एक यूनिपोल/होर्डिंग्स का टेंडर निकला था. जिसमें किसी भी फर्म ने टेंडर नहीं भरा था. हमारी फर्म ने नियमों के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी की. टेंडर के बाद अप्रैल में कुछ पैसा भी नगर निगम में जमा करना था, लेकिन 22 मार्च से लॉकडाउन हो गया.
पढ़ें- मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी
जिसके कारण वे पैसा जमा नहीं करा पाये. उन्होंने कहा सरकार ने सभी लोगों को पैसा जमा करने में छूट दी तो हमने भी विधिवत शासन को एक पत्र भेजा. जिसके बाद शासन ने हमें आगे पैसा जमा करने का टाइम दिया है. हमारे पास अभी दो साल का समय है. हम कभी भी पैसा जमा कर सकते हैं.
पढ़ें-खादी के तिरंगे पर पड़ा कोरोना का असर, बिक्री घटने से व्यवसायी परेशान
पूरे मामले पर नगर आयुक्त का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.