ETV Bharat / state

कोटद्वार: 5 सालों से बरकरार है भालू का आतंक, छत तोड़कर जानवरों को बना रहा निवाला - भालू से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों में भालू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. रात के वक्त भालू गोशाला पर हमला कर कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है.

kotdwar
भालू का आतंक
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:56 PM IST

कोटद्वार: यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों में पिछले 5 सालों से भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भालू गोशाला की छत तोड़कर मवेशियों का अपना निवाला बना रहा है. नीलकंठ न्याय पंचायत अन्तर्गत सिंदूड़ी, कुमराणा, भेलडूंग, दलमोगी, आमडी गांव में भालू ने चार दर्जन से अधिक मवेशियों को अबतक अपना निवाला बनाया है.

वहीं स्थानीय लोग वन विभाग से भालू के आतंक को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन लालढांग रेंज टीम भालू को ट्रेस करने में नाकाम है. वहीं भालू के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ये भालू रात के समय गाय के ऊपर हमला कर उसके पीठ के हिस्से को अपना निवाला बना रहा है.

भालू का आतंक

ये भी पढे़: बागेश्वर में नहीं थम रहा भालू का आतंक, गांव में घुसकर कर रहा जानवरों का शिकार

ग्रामीणों ने कई बार अपने स्तर पर इसके ठिकानों की तलाश की मगर इस जीव का ठिकाना नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उन्हें जन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होना पड़ेगा.

कोटद्वार: यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों में पिछले 5 सालों से भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भालू गोशाला की छत तोड़कर मवेशियों का अपना निवाला बना रहा है. नीलकंठ न्याय पंचायत अन्तर्गत सिंदूड़ी, कुमराणा, भेलडूंग, दलमोगी, आमडी गांव में भालू ने चार दर्जन से अधिक मवेशियों को अबतक अपना निवाला बनाया है.

वहीं स्थानीय लोग वन विभाग से भालू के आतंक को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन लालढांग रेंज टीम भालू को ट्रेस करने में नाकाम है. वहीं भालू के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ये भालू रात के समय गाय के ऊपर हमला कर उसके पीठ के हिस्से को अपना निवाला बना रहा है.

भालू का आतंक

ये भी पढे़: बागेश्वर में नहीं थम रहा भालू का आतंक, गांव में घुसकर कर रहा जानवरों का शिकार

ग्रामीणों ने कई बार अपने स्तर पर इसके ठिकानों की तलाश की मगर इस जीव का ठिकाना नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उन्हें जन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.