श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक में भालू के आतंक से लोग खौफ जदा है. ताजा मामला मलेथा गांव का है, जहां एक भालू ने एक बकरी को अपना निवाला बनाया है. आज बड़ी संख्या में खिर्सू ब्लॉक के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को ज्ञापन देते हुए भालू से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की महिलाओं ने भालू के डर से घास काटने के लिए जाना छोड़ दिया है, बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले भालू ने सुनील पूरी के घर में सोई पत्नी और बच्चों पर भी जानलेवा हमला किया था. इससे पहले 22 नवंबर को भी भटोली गांव में भालू ने एक शख्स पर हमला किया था. भालू के हमले में घायल तीन लोगों को इलाज के बाद बेस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- लक्सर के एथल बुजुर्ग गांव में घुसा गुलदार, वन विभाग ने पकड़ा
वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि जल्द ही इलाके में भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएंगे और भालू को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.