कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम बंगला धूरताल उमरेला में जंगल में घास लेने गई महिला पर झाड़ी में घात लगाए भालू ने हमला कर दिया. जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को भालू से छुड़ाकर उसकी जान बचाई. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत की गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, मामला दुगड्डा ब्लॉक के गावं बंगला धूरताल उमरेला का है, जहां आमना बेगम नाम की महिला जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. तभी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें: सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में दो विभाग बंद, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, महिला डॉक्टरों ने घायल महिला की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, भालू के हमले से महिला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में काफी चोटें आईं हैं.