ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर बेस अस्पताल ने कसी कमर, 100 बेड किए रिजर्व - Uttarakhand Lockdown

कोटद्वार स्थित राजकीय बेस अस्पताल ने कोरोना वायरस की भारी आशंका को देखते हुए अस्पताल में 100 बेड कोविड-19 के लिए रिजर्व कर दिए हैं. 200 बेड नॉन कोविड के लिए रिजर्व किए हैं.

etv bharat
कोविड-19 के लिये 100 बेड रिजर्व
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:10 AM IST

Updated : May 12, 2020, 1:08 PM IST

कोटद्वार: कोरोना के कारण देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने राजकीय बेस अस्पताल में 100 बेड कोविड-19 के लिए रिजर्व कर दिए हैं. जबकि 200 बेड नॉन कोविड के लिए रिजर्व हैं. इस दौरान अस्पताल प्रशासन आधे से ज्यादा ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट कर रहा है.

कोविड-19 को लेकर बेस अस्पताल ने कसी कमर.

शासन के निर्देश पर राजकीय बेस अस्पताल ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. राजकीय बेस अस्पताल की ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में आई, ईएनटी, बालरोग, जर्नल, डेंटल, होम्योपैथिक ओपीडी को शिफ्ट किया जा रहा है. जल्द ही इन ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. गायनी वॉर्ड को उसी जगह रखा जाएगा. लेकिन वॉर्ड के लिए आने-जाने के लिए रास्ता अलग से बना दिया गया है.

बता दें कि राजकीय बेस अस्पताल में उपचार कराने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं. अस्पताल में कोटद्वार भाबर, दुगड्डा, जयहरिखाल, द्वारीखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर के अलावा जनपद बिजनौर के भी दर्जनों गांवों के लोग उपचार के लिए आते हैं. लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडॉउन से अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य मरीजों से अस्पताल में न आने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें: श्रीकोट में बनेगा बहुउद्देश्यीय पार्क, ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

सीएमएस डॉ बीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल जल्द ही दो भागों में बांट दिया जाएगा. एक कोविड-19 ब्लॉक बनेगा. दूसरा नॉन कोविड-19 ब्लॉक. अस्पताल में 100 बेड कोविड ब्लॉक के लिए, 200 बेड नॉन कोबिड के लिए बनेंगे. उसी के कुछ ओपीडी जैसे आई, डेंटल, होम्योपैथी, जनरल मेडिसिन को ट्रॉमा सेंटर में जल्द शिफ्ट किया जा रहा है. बाकी सारी ओपीडी पहले जैसी ही चलेंगी.

कोटद्वार: कोरोना के कारण देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने राजकीय बेस अस्पताल में 100 बेड कोविड-19 के लिए रिजर्व कर दिए हैं. जबकि 200 बेड नॉन कोविड के लिए रिजर्व हैं. इस दौरान अस्पताल प्रशासन आधे से ज्यादा ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट कर रहा है.

कोविड-19 को लेकर बेस अस्पताल ने कसी कमर.

शासन के निर्देश पर राजकीय बेस अस्पताल ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. राजकीय बेस अस्पताल की ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में आई, ईएनटी, बालरोग, जर्नल, डेंटल, होम्योपैथिक ओपीडी को शिफ्ट किया जा रहा है. जल्द ही इन ओपीडी को ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. गायनी वॉर्ड को उसी जगह रखा जाएगा. लेकिन वॉर्ड के लिए आने-जाने के लिए रास्ता अलग से बना दिया गया है.

बता दें कि राजकीय बेस अस्पताल में उपचार कराने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं. अस्पताल में कोटद्वार भाबर, दुगड्डा, जयहरिखाल, द्वारीखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर के अलावा जनपद बिजनौर के भी दर्जनों गांवों के लोग उपचार के लिए आते हैं. लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडॉउन से अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य मरीजों से अस्पताल में न आने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें: श्रीकोट में बनेगा बहुउद्देश्यीय पार्क, ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

सीएमएस डॉ बीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल जल्द ही दो भागों में बांट दिया जाएगा. एक कोविड-19 ब्लॉक बनेगा. दूसरा नॉन कोविड-19 ब्लॉक. अस्पताल में 100 बेड कोविड ब्लॉक के लिए, 200 बेड नॉन कोबिड के लिए बनेंगे. उसी के कुछ ओपीडी जैसे आई, डेंटल, होम्योपैथी, जनरल मेडिसिन को ट्रॉमा सेंटर में जल्द शिफ्ट किया जा रहा है. बाकी सारी ओपीडी पहले जैसी ही चलेंगी.

Last Updated : May 12, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.