श्रीनगर: पर्वतीय इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं. बीती देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण शिव पुरी, ब्यासी के बीच तिंगलु पानी के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. इसके कारण लोग सुबह से ही मार्ग में फंसे हुए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.
जोरदार बारिश के कारण तिंगलु पानी के पास NH-58 पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बंद हो गया है. इसके कारण छोटे वाहन भी जहां के तहां फंसे हुए हैं. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए 3 मशीनें लगाई गईं हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा.
पढ़ें- 'ऑनलाइन' में खल रही ये कमी, जानिए किताबी ज्ञान तक क्यों सिमटी क्लासेस
बीते रोज चमोली में भी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे भनेरपाणी तोक के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. इसे खोलने में 20 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. हाईवे से मलबा हटाने में संबंधित विभागों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं. इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर सेना, तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.