ETV Bharat / state

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय , डर के साए में पढ़ाई कर रहे नौनिहाल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 4:54 PM IST

bad Condition of school in Srinagar नैनीडांडा विकासखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र दोनों ही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. इस संबध में शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय

श्रीनगर: पौड़ी जिले का शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लाख दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नैनीडांडा विकासखंड में हल्दुखाल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र दोनों जीर्ण-शीर्ण हालत में है, लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों की हालत सुधारने की कभी भी जहमत नहीं उठाई. आलम ये है कि जीर्ण-शीर्ण छत के नीचे ही नौनिहाल जान हथेली पर रखकर ज्ञान अर्जित करने को मजबूर हैं.

समस्या की ओर शिक्षा विभाग नहीं दे रहा ध्यान: संकुल प्रभारी कई बार शिक्षा विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ केंद्रित करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सब कुछ जानकार भी अनजान बनते रहे. प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ संकुल संसाधन केंद्र की छत और दीवार इतनी खोखली हो चुकी है कि कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसी डर के साए में छात्र भी जी रहे हैं, लेकिन फिर भी शिक्षा अधिकारी कुंभकर्ण की नींद में सो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में 159 जर्जर स्कूल भवन हादसों को दे रहे न्यौता, जिम्मेदारों की खुली नींद

बजट पास होते ही शुरू कर दिया जाएगा कार्य: प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संवेद आलम ने बताया कि स्कूल और संकुल संसाधन केंद्र की हालत जल्द सुधारी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द विभाग स्कूल का मुआयना करेगा. मुआयने की रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. वहीं, बजट पास होते ही स्कूल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: जर्जर स्कूल भवन हादसों को दे रहा दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय

श्रीनगर: पौड़ी जिले का शिक्षा विभाग भले ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लाख दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. नैनीडांडा विकासखंड में हल्दुखाल का राजकीय प्राथमिक विद्यालय और संकुल संसाधन केंद्र दोनों जीर्ण-शीर्ण हालत में है, लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों की हालत सुधारने की कभी भी जहमत नहीं उठाई. आलम ये है कि जीर्ण-शीर्ण छत के नीचे ही नौनिहाल जान हथेली पर रखकर ज्ञान अर्जित करने को मजबूर हैं.

समस्या की ओर शिक्षा विभाग नहीं दे रहा ध्यान: संकुल प्रभारी कई बार शिक्षा विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ केंद्रित करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सब कुछ जानकार भी अनजान बनते रहे. प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ संकुल संसाधन केंद्र की छत और दीवार इतनी खोखली हो चुकी है कि कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसी डर के साए में छात्र भी जी रहे हैं, लेकिन फिर भी शिक्षा अधिकारी कुंभकर्ण की नींद में सो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में 159 जर्जर स्कूल भवन हादसों को दे रहे न्यौता, जिम्मेदारों की खुली नींद

बजट पास होते ही शुरू कर दिया जाएगा कार्य: प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संवेद आलम ने बताया कि स्कूल और संकुल संसाधन केंद्र की हालत जल्द सुधारी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द विभाग स्कूल का मुआयना करेगा. मुआयने की रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. वहीं, बजट पास होते ही स्कूल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: जर्जर स्कूल भवन हादसों को दे रहा दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

Last Updated : Oct 25, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.