कोटद्वार: विश्व शांति और कल्याण के लिए प्रदेश के एक हजार तीर्थों को आपस में जोड़ने के लिए निकाली जा रही बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा आज कोटद्वार पहुंची. ऐसे में कोटद्वार पहुंचने पर यात्रा का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद बाबा विश्वनाथ की डोली को लक्ष्मी नारायण मंदिर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. जहां स्थानीय लोगों ने बाबा जगदीशिला की डोली की पूजा अर्चना की.
बता दें कि हर साल गंगा दशहरा से एक माह पूर्व हरिद्वार से जगदीशिला डोली रथयात्रा चलती है, जो विभिन्न शक्तिपीठों से होकर गुजरती है. ऐसे में आज बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली कोटद्वार पहुंची. इस दौरान श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत करते हुए पूजा अर्चना की और बाबा विश्वनाथ से लोक कल्याण की कामना की.
पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी को लेकर बोले CM धामी, 'गलती पर होगी कार्रवाई, सिफारिश भी नहीं आएगी काम'
इस मौके पर यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यात्रा विश्व शांति और कल्याण के लिए 10 हजार 500 किमी की दूरी तय कर प्रदेश के एक हजार तीर्थों का भ्रमण करेगी. वहीं, डोली यात्रा आज गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से होते हुए पौड़ी पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, लेकिन यहां तीर्थाटन नीति न होने के कारण कई पौराणिक स्थल उपेक्षित हैं. उत्तराखंड की पौराणिक परंपराओं और संस्कृति को जोड़कर देशभर के लोगों का ध्यान देवभूमि की तरफ आकर्षित कर सकते हैं. विश्व में शांति बनाए रखना ही इस यात्रा का उद्देश्य है.