पौड़ी: कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान वायरस से बचने के साथ -साथ बचाव की भी जानकारी दी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज जिस तरह से यह बीमारी पूरे विश्व भर में अपना प्रकोप फैला रही है, इससे बचने के लिए हमें खुद सतर्क होना होगा.
बता दें कि श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पौड़ी शहर में कोरोना वायरस की जानकारी व बचाव को लेकर जागरुकता रैली निकाली. छात्राओं ने कहा कि जन जागरुकता व जानकारी से ही ऐसी खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है. वहीं, शहर में जन जागरुकता रैली निकालने के बाद विद्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोराना वायरस की पूरी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की कवायद तेज, रोजाना 200 कार्ड हो रहे ऑनलाइन
गोष्ठी में शिक्षकों ने बताया कि ये बीमारी बीमार व्यक्ति द्वारा छूने से या आसपास की चीजों से भी फैल सकता है. यह बीमार व्यक्ति के खांसने तथा छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. काफी समय तक जानवरों के संपर्क में रहने या कच्चा मांस खाने से भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ सकता है. इस वायरस के मुख्य लक्षण दस्त लगना, सूखी खांसी आना, सांस लेने में तकलीफ होना है. यह लक्षण निमोनिया के मरीजों में भी पाए जाते हैं. इस दौरान पूरे शरीर में दर्द भी रहता है.