श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर में आस्था कीर्तन मंडली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार की धनराशि का योगदान दिया. उन्होंने यह राशि चेक के माध्यम से राज्य मंत्री अतर सिंह रावत को सौंपा है.
श्रीनगर में शादियों और अन्य शुभ कार्यों में कीर्तिन भजन करने वाली बुजुर्ग महिलाओं ने अपने कीर्तन मंडली के कोष से 51 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई है. आस्था कीर्तिन मंडली की अध्यक्ष कल्पेश्वरी देवी ने चेक सिंचाई सहकारी समिति के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल को भेंट किया है.
ये भी पढ़ेंः प्रतापनगर: ग्राम प्रधान ने खुद संभाली क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी
वहीं, राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना से बचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें और मास्क पहनने के साथ हाथों को समय-समय पर धोते रहें.