श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुकेश शुक्ला को 11वीं बेंगलुरु बोस्टन न्यूट्रिशन कोलैबोरेटिव कोर्स में तीसरा स्थान मिला है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे मेडिकल कॉलेज में खुशी की लहर है.
डॉ. मुकेश शुक्ला को 11वीं बैंगलुरु बोस्टन न्यूट्रिशन कोलैबोरेटिव कोर्स 2020 के दौरान दुनियाभर के तीस शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों में तीसरा स्थान दिया गया. यह कार्यक्रम सेंट जॉन रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर द्वारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और बोस्टन के टफ्ट विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें-जसपुर: मेडिकल स्टोर से 196 नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर सीज
वहीं, डॉ. मुकेश शुक्ला को ये पुरस्कार पाठ्यक्रम के दौरान पोषण और स्वास्थ्य के संबंध में अभिनव प्रस्ताव के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए दिया गया. डॉ. मुकेश शुक्ला की इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य सीएमएस रावत का कहना है कि डॉ. शुक्ला में प्रदेश के साथ ही देश का मान भी बढ़ाया है. डॉ. शुक्ला का कॉलेज में भी बेहतरीन प्रदर्शन है और वे सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है.