ETV Bharat / state

कोटद्वार को आवारा पशुओं से मिलेगी मुक्ति, ऋतु खंडूड़ी ने अभियान को दिखाई हरी झंडी - Ritu Khanduri started the campaign to get rid of stray animals

कोटद्वार में आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत आवारा पशुओं को गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गौशाला में रखा जाएगा. आश्रम में उनकी देखभाल भी की जाएगी.

Kotdwar will get freedom from stray animals
कोटद्वार को आवारा पशुओं से मिलेगी मुक्ति
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 12:35 PM IST

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष व कोटद्वार विधानसभा से विधायक डॉ. ऋतु भूषण खंडूड़ी ने आवारा पशुओं से कोटद्वार शहर को मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत की है. अभियान से शहर को बेसहारा पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद है. ऋतु खंडूड़ी ने घमंडपुर में आवारा पशुओं को गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गौशाला में ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है.

कोटद्वार शहर में यूं ही घूम रहे आवारा और बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए आभियान शुरू किया गया है. इससे शहर में पशुओं के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा बेसहारा पशुओं को भी गौशाला की शरण मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ कर गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम में रखा जाएगा, जहां उनकी देखभाल की जाएगी. इस मौके विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशुओं से कोटद्वार को मुक्त करने के अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार आवारा पशुओं के बढ़ने से पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष व कोटद्वार विधानसभा से विधायक डॉ. ऋतु भूषण खंडूड़ी ने आवारा पशुओं से कोटद्वार शहर को मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरुआत की है. अभियान से शहर को बेसहारा पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद है. ऋतु खंडूड़ी ने घमंडपुर में आवारा पशुओं को गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम गौशाला में ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है.

कोटद्वार शहर में यूं ही घूम रहे आवारा और बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए आभियान शुरू किया गया है. इससे शहर में पशुओं के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा बेसहारा पशुओं को भी गौशाला की शरण मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ कर गैंडीखाता स्थित भागीरथी धाम आश्रम में रखा जाएगा, जहां उनकी देखभाल की जाएगी. इस मौके विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशुओं से कोटद्वार को मुक्त करने के अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार आवारा पशुओं के बढ़ने से पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.