कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत कालागढ़ क्षेत्र में पहली बार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया. शिविर में सैकड़ों लोगों ने ऋतु खंडूड़ी के आगे अपनी समस्याएं रखी. जनता की शिकायत पर ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और जल्द से जल्द समस्या दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया.
बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, पशुपालन, वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, शिक्षा विभाग, सहकारी विभाग, सिंचाई विभाग से संबंधित समस्याएं सामने सुनी गई. जिस पर अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी. इस दौरान विभाग द्वारा धारकों के राशन कार्ड और समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधित प्रमाण पत्र भी बनाए गए.
शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने लापरवाह अधिकारियों के रवैए पर नाराजगी जताई और जनहित में कार्य करने के सख्त निर्देश दिए. इस दौरान कालागढ़ की जनता को 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्रमाण पत्र संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इससे ग्रामीण जरूरी कामकाज के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचेंगे. वहीं, शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहां रोगियों की जांच और मुफ्त दवाई दी गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने MBBS छात्रों के साथ खत्म किया बॉन्ड सिस्टम, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का बनेगा कैडर