कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता एवं भोले जी महाराज से देहरादून स्थित उनके निजी आवास पर भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग के लिए मंगला माता से आग्रह किया. मंगला माता ने भी कोटद्वार के विकास में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने हंस फाउंडेशन से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं जिसमें पानी की टंकी निर्माण, कक्षा-कक्षों की वृहद मरम्मत, टाइल, इन्टर लॉकिंग कार्य, नवीन कक्षों का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मत, पुस्तकालय सहित विद्यालय लॉन का सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही. इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आधारभूत सुविधाएं जुटाये जाने के लिए आर्थिक सहयोग हेतु प्रस्ताव मंगला माता को सौंपा.
पढ़ें- नौकरियों में धांधली को लेकर प्रदर्शन, युवा बोले अपनों को बचाने के लिए CBI जांच से बच रही सरकार
मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में भव्य सिद्धबली मंदिर होने के साथ कण्वाश्रम में राजा दुष्यन्त और शकुंतला के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म हुआ था, वहीं पर ऋषि कण्व का आश्रम है, जहां पर सम्राट भरत की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा हुई थी. उन्होंने कोटद्वार नगर की महत्ता एवं भव्यता को बनाये रखने हेतु नगर के प्रमुख स्थलों पर विभिन्न मूर्तियां स्थापित किये जाने हेतु सहयोग मांगा.
पढ़ें- Uttarakhand recruitment scam: ओवर एज हो रहे अभ्यर्थियों को धामी सरकार दे सकती है राहत, पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार क्षेत्र में चक्रवर्ती सम्राट भरत एवं हनुमान जी की मूर्ति एवं अन्य कार्यों के लिए भी धनराशि का सहयोग करने हेतु प्रस्ताव पत्र दिया. इस अवसर पर मंगला माता ने कोटद्वार में स्कूलों की दशा सुधारने एवं अन्य विकास कार्यों हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया. इस दौरान मंगला माता ने कण्व आश्रम के सौंदर्यीकरण करवाए जाने के लिए भी विशेष दिलचस्पी दिखाई. माता मंगला और भोले जी महाराज के सहयोग से जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के 3285 निर्धन छात्रों को निशुल्क पठन पाठन के सामान वितरण किये जायेंगे.